क्रिसमस ट्री को सजाएं बिना किसी के घर में क्रिसमस का त्योहार पूरा नहीं होता। चर्च, घर, ऑफिस से लेकर अब तो मॉल और दुकानों में भी क्रिसमस ट्री को इस दिन के लिए खासतौर से सजाया जाता है। क्रिसमस ट्री को घर लाने और सजाने को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं, आइए, जानते हैं ऐसी ही 6 मान्यताओं के बारे में -
2 तिकोने आकार के क्रिसमस ट्री को अग्नि का प्रतीक माना होता है।
3. ऐसा माना जाता है कि घर में क्रिसमस ट्री लाने से लाइफ में चल रहे सभी तरह के तनाव दूर होते है।