जब भी घर, कमरा या टेबल सजाने की बात आती है तब कैंडल्स का जिक्र न हो, ऐसा शायद ही हो सकता है। किसी भी जगह को सजाने की बात हो, खूबसूरत कैंडल्स हमेशा से एक अहम भुमिका निभाते आए हैं। खुशबूदार कैंडल्स किसी भी माहौल को रूमानी बना देते हैं व मन को सुकून पहुंचाते हैं।