घर चाहे छोटा हो, जरूरत का सामान तो आपको घर में लाना ही पड़ता है। कई बार केवल आवश्यक सामान ही घर में रखने पर ऐसा लगता है, मानो पूरा घर सामान से ही भर गया हो। चलने-फिरने, बच्चों की उछलकूद, भागदौड़ व घर के अंदर ही यदि वे कुछ खेलना चाहें तो इसकी तो जगह ही नहीं बचती। परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब घर के सदस्यों के अलावा कुछ मेहमान भी घर पर रुकने आ जाएं।