How to decorate puja thali on Rakshabandhan
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जिसे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल राखी 19 अगस्त को मनाई जाएगी । रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। अब इस खास दिन को आने में मात्र कुछ ही दिन शेष बचें हैं।
भाई के लिए तैयार की जाने वाली राखी थाली को बहने बड़े प्यार से सजाती हैं। अगर आप पूजा या राखी थाली को डेकोरेट करने के कुछ तरीके ढूंढ रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको थाली सजाने के यूनिक तरीके बताने जा रहे हैं।
How to decorate puja thali
रंग-बिरंगे फूलों से सजाएं थाली
अगर आपके पास कम फूल हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कम फूल से राखी थाली को सजा सकती हैं। इसके लिए आप अलग-अलग रंग के दो-दो फूल का उपयोग कर सकती हैं। सबसे पहले थाली को धुल कर कपड़े की मदद से साफ करें। इसके बाद गुलाब के दो फूल को रखें। इसके बाद गेंदा के दो फूल को एक साथ रखकर किनारे में रखें। इसके बाद दिया, राखी, मिठाई और अन्य पूजा सामग्री को रख सकती हैं।