Stylish rakhi design: समय और परंपरा के साथ राखी की डिजाइन और ट्रेंड में भी परिवर्तन हुआ है। अब पारंपरिक राखी के साथ ही माडर्न राखी के ट्रेंड है। पहले तो मात्र एक सूत या मौली ही बांधी जाती थी परंतु अब राखी का मार्केट भी ट्रेंडी लुक में नजर आ रहा है। हर डिजाइन की राखी बड़े स्टाइलिश तरीके से सजाई गई है।