वर्तमान भागदौड़ भरी जिंदगी में आपके पास समय की कमी है लेकिन फिर भी आप अपने घर को सुरुचिपूर्ण तरीके से सजाना चाहती हैं। आप कितने ही तनाव में रहें लेकिन घर ही ऐसी जगह है जहाँ आप सुकून पाते हैं।
यदि अपनी इस जन्नत को सही सलीकेदार सजावट दें तो यह आपके लिए ही लाभ का सौदा होगा। बड़ी बात यह है कि आपको इसमें ज्यादा खर्च की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कम बजट में बड़ी खूबसूरती से किया जा सकता है।
आइए कम बजट में घर को सजाने के बिंदुओं पर विचार करें-
* कमरे की सजावट में परदे, चादर व कुशन्स मिलते-जुलते रंगों में ही प्रयोग करें। इससे आपका कमरा भरा-भरा और जीवंत नजर आएगा।
* सिंपल कुशन की जगह ट्रेंडी कुशन का प्रयोग करें। आजकल बाजार में तरह-तरह की साइज और डिजाइन वाले कुशन कवर मिलते है। जिसमें हार्ट शेप वाले कुशन्स का चलन कुछ ज्यादा ही है। आप इसी तरह के कुशनखरीद कर सजावट करें। यदि समय हो तो अपनी कल्पना से नए आकार के कुशन भी बना सकती हैं।
* अगर बजट बहुत ही कम है तो घबराए नहीं, परदे या कुशन को कम रेंज वाले प्लेन रंगों में भी खरीद सकती हैं। और अगर आप इससे संतुष्ट नहीं है तो घर लाकर उन पर कोई अच्छी सी पेंटिंग, लेस व घुंघरू की सजावट या हैंड एब्रायडरी भी कर सकती हैं।
* अपने घर को नेचरल लुक देने के लिए फूलों और मोमबत्तियों का प्रयोग बहुत सस्ता और किफायती होता है। फूल यदि प्राकृतिक ले सकें तो ठीक, नहीं तो आजकल असली फूलों को मात देते नकली फूल बाजार में मिलते हैं। आप उनका उपयोग कर सकती है।
* अपने कमरे को कैंडल्स से सजाते समय हमेशा विषम संख्या वाली कैंडल्स से सजाएँ। यही बात फूलदान डेकोरेशन के समय भी लागू होती है। फूलदान में फूलों की संख्या विषम रखें। जैसे- 5,7,11 अथवा 21 की रख सकती हैं।
* फूलदान एक कमरे में एक से ज्यादा न रखें।
* अगर एक से ज्यादा फूलदान एक ही कमरे में रखना है तो सबसे पहले छोटे और सबसे आखिर में बड़ी साइज ऐसे क्रम में सजाएँ जिससे कमरे को नया लुक मिलेगा।
* फूलदानों के बीच एकाध मीडियम साइज की फोटो फ्रेम भी रख सकती है।
* बाजार से खरीदी करते वक्त इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि घर में जिस प्रकार के सोफे मौजूद हैं उसी के अनुरूप बेडशीट्स, कुशन कवर और परदे भी खरीदें।
* कमरे की सजावट इस प्रकार हो कि कमरा एक ही थीम का नजर आए।