गेस्‍टरूम का वास्‍तु

गेस्‍टरूम को घर की दक्षि‍ण-पश्चि‍म दि‍शा में नहीं बनाना चाहि‍ए क्‍योंकि‍ यह दि‍शा केवल घर के स्‍वामी के लि‍ए होती है। आप गेस्‍टरूम को उत्तर-पश्चि‍म दि‍शा में बना सकते हैं। यह आपके मेहमानों के ठहरने के लि‍ए सबसे सुवि‍धाजनक दि‍शा है। आप आग्‍नेय कोण अर्थात दक्षि‍ण पूर्वी दि‍शा में भी गेस्‍टरूम बना सकते हैं। गेस्‍टरूम का दरवाजा भी वास्‍तु के अनुसार हो तो बहुत अच्‍छा होता है। उत्तर-पूर्वी दि‍शा में बना पूर्वमुखी या उत्तरमुखी दरवाजा गेस्‍टरूम के लि‍ए सबसे उत्तम होता है। यदि‍ गेस्‍टरूम वायव्‍य कोण (उत्तर-पश्चि‍म)या आग्‍नेय कोण में है तो आपको इस रूम का बाथरूम नैऋत्‍य कोण में बनाना चाहि‍ए और उत्तर पूर्वी कोने में एक खि‍ड़की जरूर रखना चाहि‍ए।

वेबदुनिया पर पढ़ें