* हिचकी आने पर : लगातार हिचकी आ रही हो तो दोनों कानों में उँगली डालकर साँस को थोड़ी देर के लिए रोक लें, हिचकी आना एकदम बंद हो जाएगी।
* बच्चों को खाँसी आना : दो से तीन चुटकी फूला हुआ सोहागा शहद में मिलाकर बच्चे को चटाएँ, इससे बच्चे को खाँसी से छुटकारा मिल जाएगा।
ND
ND
* मुँह में छाले : टमाटर के रस में पानी मिलाकर कुल्ला करने से जीभ या मुँह के छाले ठीक हो जाते हैं।
* रक्त प्रदर : सफेद जीरा और मिश्री समान मात्रा में मिलाकर रोज सुबह-शाम दो से तीन ग्राम ताजा पानी के साथ सेवन करने से रक्त प्रदर में आराम मिलता है।
* आवाज ठीक करना : एक कटोरी पानी में एक मुट्ठी गेहूँ का चोकर उबालकर छान लें। इस पानी को गुनगुना होने पर चाय की तरह चुस्कियों से दिन में दो बार पिएँ। दो-तीन दिन में आवाज में फर्क नजर आएगा।
* दाग धब्बे : दो चम्मच ब्रांडी में पुदीने की चटनी मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
* कब्ज : आधा गिलास पानी में आधा गिलास दूध मिलाकर, 10 ग्राम अमलतास का गूदा डालकर उबालें। आधा रहने पर उतार लें, सोते समय पी जाएँ, इससे पुराने से पुराना कब्ज दूर हो जाता है।