टूथब्रश के 7 आश्चर्यजनक इस्तेमाल, जो आपको मालूम होना चाहिए

आज तक आपने टूथब्रश केवल दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल किया होगा, लेकिन टूथब्रश के जो इस्तेमाल हम आपको बताने जा रहे हैं, उन्हें जानने के बाद आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। आइए आपको बताएं कि आपको क्यों अपना पुराना टूथब्रश नहीं फेंकना चाहिए और इसे आप किन कामों के लिए प्रयोग कर सकते है -
 
1. दांतों की सफाई के अलावा आप टूथब्रश से अपने नाखूनों को भी साफ कर सकते हैं।
 
2. आप इसे मेनीक्योर और पेडीक्योर करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
3. होंठों पर जमी मृत त्वचा को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए होंठों पर हल्के दबाव के साथ टूथब्रश के इस्तेमाल से स्क्रब करें।
 
4. कंघी में जमा गंदगी को टूथब्रश से आसानी से साफ किया जा सकता है।
 
5. हेयरड्रायर को साफ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
6. बालों को रंगने व हाईलाइटिंग करना हो तब भी टूथब्रश बड़े काम की चीज है।
 
7. गहनों की सफाई के लिए भी टूथब्रश का इस्तेमाल एक बेहतर तरीका है।

ALSO READ: जब अचानक प्रेस खराब हो जाए, तो इन ट्रिक्स से निकालें कपड़ों की सिलवटें

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी