Chach pine ke fayde : धमनियों में बैड कोलेस्ट्रॉल जमने से खून में थक्के जमने लगते हैं तो हार्ट अटैक का कारण बनते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे परंपरा से हम जानते आए हैं परंतु फिर भी हमें डॉक्टर की सलाह से ही यह नुस्खे आजमाना चाहिए। कहते हैं कि छाछ पीने के कई फायदे हैं परंतु यह यदि इसमें आपने एक चीज मिला ली तो यह कोलेस्ट्रॉल को जमने से रोक देगा।
छाछ में एक चीज मिलाकर पीने से होगा कोलेस्ट्रॉल दूर:
हाई कोलेस्ट्रॉल में छाछ में 1 चम्मच इसबगोल भूसी मिलाकर रख दें। 1 घंटे बाद उसे पिएं।