9. अमचूर का तेल और मोम- 50 ग्राम अमचूर का तेल, 20 ग्राम मोम, 10 ग्राम सत्यानाशी के बीजों का पावडर, 25 ग्राम शुद्ध घी इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर एक शीशी में भर लें। सोते समय पैरों को धोकर साफ कर लें और पोंछकर यह दवा बिवाई में भर दें और ऊपर से मोजे पहनकर सो जाएं। कुछ दिनों में पैरों की बिवाई दूर हो जाएगी, तलवों की त्वचा साफ, चिकनी व साफ हो जाएगी।