ठंड शुरू हो गई है। मौसम के बदलने के साथ ही सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी का दौर भी शुरु हो जाता है। बच्चों को जल्दी से सर्दी जुकाम पकड़ लेता है। ज्यादा संक्रमण फैलने से उन्हें खांसी या वायरल भी हो जाता है। ऐसे में पहले से ही सतर्क रहकर बच्चों को सर्दी, जुकाम, खांसी, फ्लू या बुखार से बचाएं। आओ जानते हैं कि 6 साल से 12 साल के बच्चों के लिए क्या कर सकते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : घरेलू नुस्खे आजमाने के पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।