कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि बहुत ज्यादा देर तक जूते व मोजे पहनने के चलते आपके पैरों से बदबू आई हो। कई बार शायद आपको खुद यह बात न पता चली हो लेकिन किसी दूसरे ने आपको बताई होगी। ऐसे में आपको बहुत शर्मिंदगी का एहसास होता है। यदि आप अपने पैरों की बदबू से परेशान हैं और इसे दूर करना चाहते है तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएगे -
आइए जानते हैं पैरों की बदबू को दूर करने के तरीके -
1. पानी में सामान्य सिरका मिलाएं और उससे पैर धो लें।
4. फिटकरी में एंटी-सेप्टिक गुण भी पाया जाता है, यह भी बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकती है। एक मग पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर मिला लें, अब इससे पैर धोएं।