वैसे तो दाल हो, खिचड़ी हो, पोहा हो या पुलाव, नींबू का इस्तेमाल तो आप आए दिन अपने खाने-पीने में करते ही हैं। लेकिन अब तक जिस नींबू का इस्तेमाल आप केवल स्वाद को बढ़ाने के लिए करते थे अब आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि यह छोटा सा नींबू आपको कई प्रकार से फायदा पहुंचाता है। यदि नींबू ताजा है तब तो गुणकारी है ही लेकिन यदि कई दिनों से फ्रिज में रखा है तब भी यह फ्रोजन नींबू बड़े काम का है।
फ्रोजन लेमन यानि लंबे समय तक फ्रिज में रखा हुआ नींबू, जो जमा हुआ होता है। इसका प्रयोग कई खाद्य पदार्थों जैसे स्मूदी, चाय, केक और अन्य बेकिंग फूड व मिठाईयों के अलावा सूप में भी किया जाता है। लेकिन आप सेहत से जुड़े कई तरह के फायदे भी इस नींबू से पा सकते हैं।
जानिए फ्रोजन नींबू के यह 5 सेहत लाभ, जो आप नहीं जानते -
1. फ्रोजन नींबू का प्रयोग कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में काफी कारगर है। इस अवस्था में यह नींबू कीमोथैरेपी से दस हजार गुना ज्यादा ताकतवर होता है और आपको फायदा पहुंचा सकता है।