कब्ज का कारण : फिर कुछ लोग खाने के बाद बैठे रहते हैं या रात को भोजन पश्चात सो जाते हैं। मसालेदार भोजन, मद्यपान और अत्यधिक भोजन भी इसके कारण हैं। लागातार आलू, चावल जैसी चीजों को बेमेल तरीके से खाने से गैस की समस्या भी होती है। टिप्स आजमाने के पहले चाय, कॉफी, धूम्रपान व मादक वस्तुओं से परहेज तो करें ही साथ ही मसालेदार, गरिष्ठ, बासी व बाजारू खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।