Maigren ke upay: एक अनुमान के अनुसार करीब 10 फीसदी आबादी किसी न किसी रूप में माइग्रेन से पीड़ित है। जब तक प्रॉब्लम बढ़ नहीं जाती माइग्रेन से पीड़ित युवा मरीज डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं और इसे सामान्य सिरदर्द ही समझते रहते हैं। इससे उनकी प्रॉब्लम बढ़ती जाती है। आओ जानते हैं माइग्रेन के लक्षण और इससे बचने के घरेलू उपाय या उपचार।
माइग्रेन के 5 सरल घरेलू उपचार
1. गुड़ और दूध का सेवन करें।
2. दालचीनी का सेवन।
3. सिर की नियमित मालिश करें।