31 मई विश्व तंबाकू दिवस : भारत में तम्बाकू के सेवन और धूम्रपान से हर 8 सेकंड में एक व्यक्ति की जान चली जाती है। साल भर में ये आंकड़ा 10 लाख के पार पंहुच जाता है और हम इस दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा तम्बाकू खाने वाले देश में रहते हैं। यदि आप या आपके परिवार में कोई भी सदस्य तंबाकू का सेवन करता है, तो आजमाएं 5 घरेलू नुस्खे।
4. तंबाकू सूंघने की आदत छोड़ने के लिए गर्मी के मौसम में केवड़ा, गुलाब, खस आदि के इत्र का फोहा कान में लगाएं। सर्दी के मौसम में तंबाकू खाने की इच्छा होने पर हिना की खुशबू का फोहा सूंघें।