Rohit Sharma Achievements as a Captain : हालही में रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) द्वारा की गई टिपण्णी को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है, उन्होंने रोहित शर्मा को 'मोटा' और 'खराब कप्तान' कहा था। पूर्व खिलाड़ियों से लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और क्रिकेट फैंस ने उन्हें भारतीय कप्तान पर अपने इस कमेंट के लिए खूब फटकार लगाई। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने भी कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह का ओछा बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीँ हरभजन सिंह ने उनसे सवाल किया कि क्या वह फिटनेस कोच हैं? BCCI अध्यक्ष हैं? या किसी खेल से जुड़ी हैं? मुझे लगता है कि वह फिटनेस के मापदंडों को नहीं जानती हैं।' तथ्यों को जाने बिना, मुझे नहीं लगता कि किसी को बात करनी चाहिए, हमें रोहित शर्मा के योगदान की ओर देखना चाहिए।' वहीँ क्रिकेट फैंस ने उन्हें ऐसे रिकॉर्ड दिखाए जहां उन्होंने भारत की वर्ल्ड लेवल पर शान बढ़ाने का काम किया है, कप्तान के तौर पर भारत के लिए कई ट्रॉफी जीती और फिटनेस की बात करें तो खिलाड़ी के तौर पर भी उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं।
#WATCH | On Congress leader Shama Mohamed's remarks, former Indian cricketer Harbhajan Singh says, "Whatever has been said about Rohit Sharma - I want to tell her that he is such a player who has served the country so much, and he is still leading the team well... I don't think… https://t.co/wkbHEfD5Pvpic.twitter.com/UBmWyloB3O
रोहित शर्मा को 2022 में टीम के सभी प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया था। 2023 ODI World Cup में उन्होंने फाइनल तक सभी मैचों में टीम को जीत दिलाई लेकिन आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक और सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड स्थापित किया। फाइनल में हार के बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था लेकिन शानदार वापसी कर उन्होंने 2024 T20 World Cup में भारत को जीत दिलाई, उन्होंने इस दौरान तीन अर्द्धशतक भी लगाए थे, वो भी ऐसे वक्त जब बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
2023 में उन्होंने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत को 8वां टाइटल जीताया था। 2018 में भी उन्होंने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ यही कारनामा किया था, वह भारत के लिए दूसरा एशिया कप टाइटल था।
आपको बता दें भारतीय कप्तान के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को 5 बार ट्रॉफी दिलाई है।
2015 में, शर्मा को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो भारत का दूसरा सर्वोच्च खेल सम्मान है। 2020 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (जो अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाता है) से नवाजा गया, जो भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है।
Your leader Pappu is not even fit to serve Vada Pav to Rohit Sharma.