Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस समय दुनियाभर से आलोचना बटोरना पड़ रही है, और दूसरे देशों से ही नहीं उनके पूर्व खिलाड़ी भी उन आलोचकों में शामिल हैं। पाकिस्तान टीम हो दो कारणों से डांट पीट रही है, न ही उनकी टीम अपने कट्टर प्रतिद्वंदी भारत को हरा पाई और न ही सेमी फाइनल तक पहुंच पाई। 19 फरवरी को उन्होंने अपना चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का अभियान न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ शुरू किया, 23 फरवरी को भारत ने उन्हें बुरी तरह हराया और 24 फरवरी को जब न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को मात दी उसके साथ साथ पाकिस्तान का अभियान भी वहीँ खत्म हो गया।
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा था कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिलते तो वे पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात करके अपना वक्त जाया नहीं कर रहे होते, वहीँ वसीम अकरम (Wasim Akram) ने खिलाड़ियों की फिटनेस और डाइट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते जितने उनके खिलाड़ी खा जाते हैं।
मैच के बाद वकार यूनिस, अजय जड़ेजा और निखिल चोपड़ा से 'Dressing Room' शो पर बात करते हुए उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि यह दूसरा या तीसरा ड्रिंक्स ब्रेक था। और मैंने देखा कि खिलाड़ियों के खाने के लिए केले से भरी एक प्लेट बाहर आ रही थी। इतने केले बंदर भी नहीं खाते। और यह खिलाड़ियों का खाना है।"