कुलदीप-हार्दिक-अक्षर की तिकड़ी के सामने पाकिस्तान की हालत ढीली, 241 पर ऑल आउट

WD Sports Desk

रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (18:35 IST)
India vs Pakistan Champions Trophy : अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बहुचर्चित मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर आउट कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) कुछ देर टिककर खेल सके।
 
भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिए।  
 
कुलदीप यादव ने 43वें ओवर में लगातार गेंदों पर सलमान आगा (19) और शाहीन शाह अफरीदी (शून्य) को चलता कर मैच पर भारत का दबदबा कायम किया।


ALSO READ: कोहली को पूर्व बल्लेबाज से मिली 'Calm' रहने की सलाह, फैंस को पुराने 'Aggressive' विराट की मांग
ALSO READ: ए बापू तारी फील्डिंग कमाल छे, अंधाधुंध भागे इमाम, अक्षर ने उखाड़ दिए डंडे

इससे पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (23) और इमाम उल हक (10) पवेलियन लौट गए। बाबर को हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने लपका जबकि इमाम उल हक अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए।
 
भारतीय टीम को इस दौरान तब परेशानी हुई जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग 20 मिनट तक मैदान से बाहर रहे। उन्होंने हालांकि जल्द ही मैदान पर वापसी करके गेंदबाजी की।
 
कप्तान रोहित शर्मा भी दुबई की गर्मी में असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी जगह शुभमन गिल ने कमान संभाली। रोहित बाद में मैदान पर लौट आए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी