Champions Trophy की यह जीत 19 नवंबर का नहीं 29 अक्टूबर का बदला है

WD Sports Desk

बुधवार, 5 मार्च 2025 (16:46 IST)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में हराया तो कई भारतीय क्रिकेट फैंस ने इसे 19 नवंबर का बदला मानना शुरु लिया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर 2023 को भारत को 6 विकेट से हराकर अहमदाबाद में विश्वकप जीता था।

वहीं कल भारत ने 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। ऐसे में फैंस दो धड़ो में बंट गए हैं। कुछ फैंस इसको 19 नवंबर का बदला मान रहे हैं।

pic.twitter.com/3c9vFh9NWf

— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 4, 2025

Only equivalent revenge to this is India lifting CWC at MCG, beating Aus in final . pic.twitter.com/vujyVcrAAm

— Cricket Ception (@cricket_ception) March 3, 2025

Revenge served cold #INDvsAUS #ViratKohli pic.twitter.com/cGxEUUqUkN

— Rajabets (@rajabetsindia) March 4, 2025
वहीं कुछ फैंस का मानना है कि इस जीत को 19 नवंबर के बदले के रुप में देखना गलत है। उनका मानना है कि वह तब संभव होगा जब भारत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मुकाबले में हराए।

Instant jail to people saying this as revenge.

— Shivani (@meme_ki_diwani) March 4, 2025

Most embarrassing loss in the history of this sport man. Beat them today, next WT20 at home as well as CWC27 knockouts and it still might not be enough to call it a "revenge". https://t.co/VUfAKXZJdv

— shau (@60Lords) March 4, 2025

Star sports trying to portray this win as a revenge for the 2023 wc loss pic.twitter.com/29b9GI6Pcc

— Nikhil. (@fundoozx) March 4, 2025
यह 19 नवंबर का बदला तो नहीं लेकिन 29 अक्टूबर 2006 का बदला जरूर कहा जा सकता है। साल 2006 में भारत को नॉकआउट मैच में मोहाली के मैदान पर अपने घरेलू दर्शकों के बीच ऑस्ट्रेलिया की रिकी पोंटिंग की टीम ने 6 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और मेजबान भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच 5 बार टक्कर हुई है जिसमें भारत ने 3 बार जीत हासिल की है और एक बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से ही हारकर ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी