जिसे बताया था शमा मोहम्मद ने 'खराब' कप्तान, अब कर रही हैं उन्हीं का गुणगान [VIDEO]

कृति शर्मा

बुधवार, 5 मार्च 2025 (15:47 IST)
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) जिन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमी फाइनल मैच में 'मोटा' और 'खराब' कप्तान कहा था, अब जीत के बाद वे ही उनका गुणगान कर रही हैं। उन्होंने X पर ट्वीट कर लिखा था कि 'एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं रोहित शर्मा! वजन कम करने की जरूरत है! और निःसंदेह भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान है!” जिसके बाद कांग्रेस ने उनसे यह ट्वीट डिलीट करवाया था लेकिन उनकी इस टिपण्णी की वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी। अब जब इंडिया जीत चुकी है और रोहित शर्मा सारे ICC टूर्नामेंट में भारत को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन चुके हैं तो वे रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ़ कर रही हैं।

उन्होंने कहा "मैं आज बहुत खुश हूं कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीता है। मैं विराट कोहली को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूँ, मैं बहुत उत्साहित हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं।"

ALSO READ: विराट की जीत का जश्न देख शरमाईं अनुष्का, फैंस ने कहा संभाल रही हैं 3 बच्चे

UNI



रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर रचा इतिहास
रोहित शर्मा टीम इंडिया को सभी ICC टूर्नामेंट : World Test Championship, ODI World Cup, T20 World Cup और Champions Trophy के फाइनल में ले जाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया को 2007 T20 World Cup, 2011 ODI World Cup और 2013 Champions Trophy के फाइनल तक ले गए थे और यह टूर्नामेंट जिताए भी, हालांकि जब वे कप्तान थे तब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) की शुरुआत नहीं हुई थी तो प्रेक्टीकली उनके लिए यह संभव नहीं था।


रोहित शर्मा 2023 में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ले गए थे जहाँ उन्हें ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों की हार मिली थी, 2023 में ही वनडे वर्ल्ड कप में भी वे इंडिया को फाइनल तक ले गए जहाँ उनका सामना एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से हुआ और उन्हें दरवाजे पर आकर वापस लौटना पड़ा। दोनों ही टूर्नामेंट में ट्रेविस हेड की परियों ने सबसे बड़ा अंतर डाला था, वे दोनों फाइनल में Man of The Match रहे थे, यही वजह है कि भारतीय उन्हें टीम इंडिया के लिए एक सिरदर्द (Headache) बोलते हैं।

UNI


2024 में रोहित बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तक भी ले गए और टूर्नामेंट जीताया भी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराकर अपना बदला भी लिया और फाइनल की टिकट भी पक्की की। 


ALSO READ: केएल राहुल ने धोए 19 नवंबर के पाप, आक्रामक पारी खेलकर फैंस को चौंकाया

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी