300वां वनडे खेल रहे विराट कोहली का हैरतअंगेज कैच पकड़ा फिलिप्स ने (Video)

WD Sports Desk

रविवार, 2 मार्च 2025 (16:06 IST)
अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरे विराट कोहली को आज चैंपियन्स ट्रॉफी में सस्ते में पवैलियन जाना पड़ा। मैट हैनरी की गेंद पर प्वाइंट पर तैनात ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का दर्शनीय कैच पकड़ा। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जारी है। विराट कोहली 2 चौका जड़कर सिर्फ 11 रन ही बना पाए।

फिलिप्स कभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कोहली के साथ खेलते थे। कोहली महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Satisfying cricket video, best catch in champions trophy 2025  #INDvsNZ pic.twitter.com/TIb11tGLpp

— Prayag (@theprayagtiwari) March 2, 2025

कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनकी विरासत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी: फिलिप्स

विराट कोहली रविवार को अपना 300वां वनडे मैच खेलने के लिए उतरे और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि भारत के स्टार बल्लेबाज की ‘विरासत’ कई वर्षों तक चमकती रहेगी और युवा क्रिकेटरों की पीढ़ियों को ‘प्रेरित’ करती करेगी।उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। और उन्हें व्यक्तिगत रूप से थोड़ा-बहुत जानना मेरे लिए बहुत बढ़िया है। ’’उन्होंने  कहा, ‘‘वह एक बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं और उन्होंने खेल के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए और युवा खिलाड़ियों के लिए जो कुछ भी किया है, वह बहुत शानदार है। ’’

न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने कहा कि आधुनिक समय के क्रिकेट में जब टी20 क्रिकेट पर जोर दिया जा रहा है तो 300 वनडे खेलना एक बड़ी उपलब्धि है।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भविष्य में उनकी विरासत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा, जिससे बहुत से लोग प्रेरित होंगे। और 300 वनडे खेलना बड़ी उपलब्धि है, खासकर आज के युग में जहां वनडे क्रिकेट पहले की तरह नहीं खेला जाता है। इसलिए यह उनके लिए वाकई शानदार है। ’’
फिलिप्स ने उम्मीद जताई कि न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन भी जल्द ही रन बनाने के मामले में कोहली के साथ शामिल हो जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी