Yuvraj Singh on Virat Kohli Form : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में खेले जा रहे मैच के साथ हो चूका है, उस से पहले प्रेस मीट का एक वीडियो स्टारस्पोर्ट्स ने शेयर किया है जिसमें युवराज सिंह और शहीद अफरीदी (Shahid Afridi) नजर आ रहे हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद विराट कोहली को किस तरह की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वे काफी वक्त से फॉर्म से बाहर हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 इन्निंग्स में वे केवल 190 रन ही बना पाए थे, उसके बाद जब कोंट्रक्टेड प्लेयर्स को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने को कहा तब भी दिल्ली की और से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए विराट 6 रन पर क्लीन बोल्ड हुए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच उन्होंने नहीं खेला था, दूसरे में वे एक बार फिर फैल हुए और 5 रन ही बना पाए, अहमदाबाद में तीसरे मैच में वे फॉर्म में लौटते हुए दिखाई दिए, वहां उन्होंने सूझबूझ के साथ अपना 73वां अर्द्धशतक जड़ा। इसी बीच 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप हीरो युवराज सिंह ने कोहली को डिफेंड करते हुए उन्हें जनरेशन का बेस्ट खिलाड़ी बताया।
स्टार स्पॉट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा "मैं उन्हें किंग कोहली कहता हूं, महाविराट तो वो काफी सालों से हैंहैं। और जहां तक फॉर्म की बात है तो वो 17-18 साल के करियर में ऊपर निचे होती रहती है। लेकिन आपको उनका ग्राफ देखना चाहिए। मुझे लगता है कि वह हमारी जनरेशन के सभी फॉर्मेट के टॉप खिलाड़ी हैं। कोई तुलना नहीं है।"