Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह (Khushdil Shah) साधारण प्रदर्शन के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए चुने जाने पर हैरान हैं और उनका कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ। मिडिल आर्डर के बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल ने 49 गेंद में 69 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार गया।
टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में शामिल किए जाने पर हैरानी व्यक्त करते हुए खुशदिल ने कहा, मुझे खुद नहीं पता था कि मैं टीम में कैसे आ गया क्योंकि मैं पिछले दो साल से चयनकर्ताओं के पंसदीदा खिलाड़ियों की सूची में नहीं था।