पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में लहराया तिरंगा, PCB को टेकने पड़े घुटने

कृति शर्मा

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (17:09 IST)
Indian Flag Pakistan Stadium : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज कराची में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से हो चूका है, 1996 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार पाकिस्तान कोई ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिखाई दे रहा था कि पाकिस्तान ने स्टेडियम में सभी टीमों के झंडे लगाए थे सिवाय भारत के। इस वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया, भारतीय फैंस का खून खोल उठा था लेकिन पहले मैच के दौरान ऐसे दृश्य आए जिसने भारतीय फैंस को खुश कर दिया। स्टेडियम की छत पर दूसरे देशों के झंडे के साथ तिरंगा भी नजर आया। 

कुछ दिन पहले का वीडियो जिसने खड़ा किया था विवाद 

 ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जिनके बारे में जानते हैं बहुत कम लोग

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान दृश्य
 
आपको बता दें सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा था। जब BCCI की तरफ से हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) का प्रस्ताव रखा था तब PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही करवाने की जिद्द पर अड़े हुए थे, और आखिरी में उन्होंने हाइब्रिड मॉडल का प्रताव इस शर्त पर स्वीकार किया था कि अगर भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं आता तो पाकिस्तान के खिलाड़ी भी किसी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएंगे और वे केवल हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेलेंगे, आखिरी में यह शर्त स्वीकारी गई और 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने सारे मैच UAE में खेलेगा। 

Team India Squad For Champions Trophy

 

ALSO READ: पाक हवाई जहाज से डरे कीवी सलामी बल्लेबाज, टॉस के बाद वीडियो हुआ वायरल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी