Champions Trophy फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

WD Sports Desk

रविवार, 9 मार्च 2025 (14:07 IST)
INDvsNZ चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड के दबाव से बचने के लिए भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले लिया। यह एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का लगातार पंद्रवा टॉस था जो भारत नहीं जीत पाया इसमें से 12 बार रोहित शर्मा कप्तान रहे।

A look at #TeamIndia's Playing XI for the #Final

Updates  https://t.co/uCIvPtzZQH#ChampionsTrophy | #INDvNZ pic.twitter.com/W1CY7MiCBH

— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
भारत ने इससे पहले दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड को 50 रनों से मात दी थी। अब यह दोनों ही ग्रुप ए की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने सामने है।भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी