सेंचुरी से चुकने के बावजूद रोहित शर्मा ने फैंस का जीता दिल, अपनी 'Fitness' का बल्ले से दिया जवाब

कृति शर्मा

रविवार, 9 मार्च 2025 (20:39 IST)
IND vs NZ Rohit Sharma :रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में शानदार पारी खेल उन सभी आलोचकों को कड़ा जवाब दिया है जिन्होंने उन्हें 'Unfit' और 'खराब' कप्तान कहा था. रचिन रविंद्र की गेंद पर आउट होने पहले रोहित शर्मा 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से उन्होंने 83 गेंदों में 76 रन बनाएशर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार स्टार्ट देकर अपने पार्टनर शुभमन गिल को भी शॉट्स मारने की आजादी दी. पिछली कुछ पारियों में रोहित का बल्ला नही चल पा रहा था जिसकी वजह से उन्होंने आलोचना बटोरी थी, कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद (shama mohammad) ने उन्हें मोटा कहा था खराब कप्तान बताया था लेकिन अब अपने बल्ले से, अपनी एक्शन से रोहित शर्मा ने सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं और बता दिया कि जब वे अपना बेस्ट देते हैं तब गेंदबाजों के लिए उनका बुरा सपना बन जाते हैं

Dear haters

Look at my oversized (sixes)

Look at my heavyweight (achievements)

Look at my extra inches (on the bat’s sweet spot)

Look at my chubby (trophy cabinet)

Look at my huge appetite (to win for the country)

-Regards,
Rohit Gurunath Sharma pic.twitter.com/WMJDhIRda1

— Sagar (@sagarcasm) March 9, 2025


 The  carrying 1.4 billion dreams at big stage! #RohitSharma lets his bat do the talking!#INDvsNZ | #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/IW09z234PV

— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 9, 2025

CAPTAIN ROHIT SHARMA 

- Deserves a huge appreciation for the knock. pic.twitter.com/btQq8SM67k

— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
ALSO READ: तलाक के बाद युजवेंद्र चहल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में मिस्ट्री गर्ल के साथ आए नजर [VIDEO]

भारत ने 105 रन पर पहला विकेट गिल के रूप में गंवाया। स्कोर में एक रन ही जुड़ा था और विराट कोहली दो गेंद ही खेल पाए थे कि ब्रेसवेल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
 
रचिन रविंद्र की गेंद पर लाथम ने रोहित को स्टंप आउट किया। उनके आउट होने से स्कोर तीन विकेट पर 122 रन हो गया।
 
ALSO READ: कुलदीप यादव की फिरकी ने फंसाई दो बड़ी मछलियां, सोशल मीडिया पर फैंस ने भरा 'Apology Form'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी