AUSvsENG रिकॉर्डतोड़ मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर इंग्लैंड के खिलाफ किया 352 रनों का पीछा

WD Sports Desk

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (23:18 IST)
AUSvsENGइंग्लैंड के बेन डकेट (165) की रिकार्ड पारी पर जॉश इंग्लिस (120 नाबाद) भारी पड़ गये और आस्ट्रेलिया ने शनिवार को चैंपियंस ट्राफी ग्रुप बी के हाई स्कोरिंग मुकाबले को 15 गेंद शेष रहते अपने पक्ष में कर लिया।गद्दाफी स्टेडियम पर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 351 रन बनाये जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने विजय लक्ष्य 47.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को दो झटके सस्ते में लग गये थे मगर एक छोर पर डटे मैथ्‍यू शॉर्ट (63) ने पहले मार्नस लाबुशेन (47) के साथ 95 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल के भंवर से निकाला जबकि बाद में जॉश इंग्लिस और एलेक्स कैरी (69) ने 147 रन जाेड़ कर टीम को जीत के दहलीज तक लाने का साहस पैदा किया मगर जीत अभी दूर थी मगर नये बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (32) ने अंग्रेजी आक्रमण को बौना साबित करते हुये इंग्लिस का भरपूर साथ दिया और दोनो ने जीत दिला करके ही सांस ली।

इस विराट जीत के बाद आस्ट्रेलिया ने उन आलोचकों के भी मुंह बंद कर दिये जो आस्ट्रेलियाई टीम के कमजोर होने की बात कर रहे थे।यह किसी भी आईसीसी ट्रॉफी का सबसे बड़े स्कोर का पीछा है।

Josh Inglis' thumping  turns it around for Australia as they create history in a run-fest in Lahore #ChampionsTrophy #AUSvENG : https://t.co/DBjsJNDgkY pic.twitter.com/lGbeqtTHy2

— ICC (@ICC) February 22, 2025
इससे पहले डकेट और जो रुट (68) ने 158 रन की साझीदारी की बदौलत इंग्लैड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 351 रन का स्कोर खड़ा किया था। फिल साल्ट (10) और जेमी स्मिथ (15) के दो विकेट जल्दी गिरने से इंग्लैंड हल्के दवाब में आया था मगर एक छोर पर डटे डकेट के इरादे आज खतरनाक थे। उन्होने नये बल्लेबाज रुट के साथ कंगारु गेंदबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया। दोनो खिलाड़ियों ने मैदान के चारों ओर रनों की बौछार करते हुये स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया। रुट एडम जम्पा की गेंद पर पगबाधा करार दिये गये। उधर दूसरे छोर पर डकेट ने पिटाई का क्रम जारी रखा।

सलामी बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी में 143 गेंद खेल कर 17 चौके और तीन छक्के लगाये। इसके साथ ही वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। इससे पहले यह रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम था। डकेट पारी के 48वें ओवर में मार्नस लाबुस्चगने की गेंद पर आउट हो गए।

निचले क्रम में जोफा आर्चर 21 रन बना कर नाबाद वापस लौटे। आस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारश्विस तीन विकेेट लेकर सबसे सफल रहे वहीं मार्नस लाबुशेन और एडम जैम्पा ने दो दो विकेट अपनी झोली में डाले।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी