पाक हवाई जहाज से डरे कीवी सलामी बल्लेबाज, टॉस के बाद वीडियो हुआ वायरल

WD Sports Desk

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (15:45 IST)
Pakistan vs New Zealand Champions Trophy : पाकिस्तान ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टॉस के बाद जब कीवी बल्लेबाज मैदान पर आने वाले थे तब पाकिस्तानी वायु सेना के हवाई जहाजों ने पाकिस्तान का हरा और सफेद रंग आसमान में छोड़ा। इसे देखकर सलामी कीवी बल्लेबाज कॉन्वे और विल यंग बिदक गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।

Darr ka mahaul #ChampionsTrophy #Pakistan #pakvsnz pic.twitter.com/dCU75C7G1J

— cartoon network (@shikhark323) February 19, 2025
आज यहां कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया। टॉस के बाद रिजवान ने कहा कि शाम को ओस पड़ने की उम्मीद हैं इसको लेकर अपने गेंदबाजी पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं। उन्होंने कहा कि त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने वाली एकादश से फहीम अशरफ की जगह हारिस राउफ को टीम में शामिल किया गया हैं।

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जिनके बारे में जानते हैं बहुत कम लोग

न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेच सैंटनर ने कहा हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। विकेट देखने में अच्छा लग रहा है और हमारी टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। हमने यहां पिछले कुछ समय में कई मैच खेले हैं। ऐसे में यहां की परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ हैं। जबकि रचिन रवींद्र जो ट्राई सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे, वो न्यूजीलैंड की एकादश का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैट हेनरी इस मैच में खेल रहे हैं।

दोनों टीमों इस प्रकार है:-

पाकिस्तान एकादश: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

न्यूजीलैंड एकादश: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और विलियम ओ'रूर्के।


ALSO READ: BCCI का पसीजा दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों को तोहफा, एक शर्त पर साथ रह सकेंगी पत्नियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी