द अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उड़ाए अफगानियों के परखच्चे, ओपनर ने लगाया शतक

WD Sports Desk

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (18:21 IST)
AFGvsSA रायन रिकलटन (103) की शतकीय, कप्तान तेम्बा बवूमा (58), एडन मारक्रम (नाबाद 52) रासी वान दर दुसें (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में अफगानिस्तान को जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 28 के स्कोर पर टोनी डीजार्जी (11) का विकेट गवां दिया। उन्हें मोहम्मद नबी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान तेम्बा बवूमा ने रायन रिकलटन के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई। 29वें ओवर में मोहम्मद नबी ने तेम्बा बवूमा को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।

Ryan Rickelton punches hard with a sizzling  to guide the Proteas to a big total against Afghanistan #ChampionsTrophy #AFGvSA : https://t.co/AixKlxVlha pic.twitter.com/22gYkpQkrh

— ICC (@ICC) February 21, 2025
तेम्बा बवूमा ने 76 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (58) रन बनाये। 36वें ओवर में रायन रिकलटन रनआउट हुये। रायन रिकलटन ने 106 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (103) रनों की पारी खेली। 43वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट रासी वान दर दुसें (52) के रूप में गिरा। डेविड मिलर (14) और इसके बाद मार्को यानसन (शून्य)पर आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। एडन मारक्रम (52) और वियान मुल्डर (12) रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने दो विकेट लिये। नूर अहमद ,अजमतउल्लाह ओमरजई और फजलहक फारूकी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी