Afghanistan in Champions Trophy 2025 : कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के अपनी टीम के पहले मैच की पूर्व संध्या पर अफगानिस्तान के क्रिकेट मुकाबलों के बहिष्कार (Boycott) की राजनीतिक मांग को तवज्जो नहीं दी। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के राजनेताओं ने तालिबान (Taliban) द्वारा महिलाओं के खेल पर प्रतिबंध और महिलाओं के अधिकारों के हनन के कारण अपने क्रिकेट अधिकारियों से अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबलों में नहीं उतरने का आग्रह किया।