'कांग्रेस में राहुल गांधी ही अकेले...'शमा मोहम्मद ने मोहम्मद शमी को सपोर्ट करते हुए कहा इस्लाम से आया है गणित, हुईं ट्रोल

कृति शर्मा
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (16:05 IST)
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के रमजान में रोजा न रखने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की कड़ी आलोचना और एक गुनहगार बताने के बाद अब शमी के सपोर्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मोटा और खराब कप्तान बताने वाली कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) आई हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम में सफर और शारीरिक मेहनत के दौरान रोजा न रखने की छूट दी गई है और साथ ही उन्होंने इस्लाम धर्म को वैज्ञानिक (Scientific) बताया और और कहा कि गणित (Mathematics) इस्लाम धर्म के आया है जिसकी वजह से वे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं।



उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने भी तंज कसा है, उनका कमेंट सुन बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय (Amit Malviya) ने लिखा "मुझे लगता है कि उन्होंने यह तय कर लिया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अकेले कांग्रेस में सभी बेतुके बयान नहीं दे सकते।" 


<

I think she has decided that Rahul Gandhi alone can’t make all the absurd statements in the Congress. https://t.co/gRnRkvWCxZ

— Amit Malviya (@amitmalviya) March 6, 2025 >
ALSO READ: मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर भड़के मौलाना, बताया गुनाह, कहा मांगना होगी माफी [VIDEO]

क्या कहा शमा मोहम्मद ने? 
(Credit : X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमी फाइनल मैच से मोहम्मद शमी की एक एनर्जी ड्रिंक पीते हुए फोटो वायरल हुई थी जिसके बाद कुछ कट्टरपंथी मुलाना ने उन्हें रोजा न रखने के लिए गुनेहगार बताया था और कहा था कि उन्हें माफ़ी मांगना होगी और अल्लाह को जवाब देना होगा। उनके इस बयान ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया था, जहां मेजोरिटी में लोग मोहम्मद शमी के समर्थन में थे वहीँ कुछ लोग मौलाना की बात से भी राजी थे।

इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खराब कप्तान बताने वाली शमा मोहम्मद ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा "इस्लाम में रमज़ान के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात होती है। जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोज़ा रखने की ज़रूरत नहीं होती, इसलिए मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वे अपने घर पर नहीं हैं। वे एक ऐसा खेल खेल रहे हैं जिसमें उन्हें बहुत प्यास लग सकती है। कोई भी इस बात पर ज़ोर नहीं देता कि जब आप कोई खेल खेल रहे हों, तो आपको रोज़ा रखना ही होगा, आपके कर्म ही सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं। यह (इस्लाम) एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है..."

ALSO READ: मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक विवाद : रोजा तोड़ने पर भड़के मौलाना, इस पर क्या कहता है मुस्लिम समुदाय?

गणित (Mathematics) इस्लाम धर्म के माध्यम से आया है
उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि गणित इस्लाम धर्म से आया है जिसके बाद एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा "ओह, तो आर्यभट्ट, ब्रह्मगुप्त, भास्कर, माधव और नीलकंठ सभी को इस्लाम के अस्तित्व में आने से सदियों पहले गुप्त रूप से किसी 'इस्लामिक गणित अकादमी' में नामांकित किया गया था? वाकई एक क्रांतिकारी ऐतिहासिक कथा!"
 
 
देखें (X पूर्व Twitter) पर Shama Mohamed के बयान को लेकर लोगों ने क्या दिया रिएक्शन 
 
<

Shama should know that when Islam wasn't even a thing, Aryabhatta had already introduced the concept of "Zero" which is also… pic.twitter.com/cl4OC9cx0W

— Incognito (@Incognito_qfs) March 6, 2025 >
चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो भारत ने सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंटर कर लिया है जहां उनका मुकाबला होगा न्यूजीलैंड से जिन्होंने 2 बार ICC टूर्नामेंट जीते हैं और दोनों ही भारत के खिलाफ, इसलिए भारत को कीवियों से सावधान रहना होगा।