चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले विराट कोहली चोटिल, फाइनल खेलेंगे या नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 8 मार्च 2025 (21:01 IST)
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। भारत रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। रोहित एंड कंपनी शानदार फॉर्म में दिख रही है। 
 
भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने तीनों ग्रुप चरण मैच जीते। मीडिया खबरों के मुताबिक भारत के चेस मास्टर विराट कोहली को अभ्यास सत्र के दौरान घुटने में चोट लग गई। मीडिया खबरों के मुताबिक प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली को एक तेज गेंदबाज की गेंद लगने के बाद चोट लगी। 
ALSO READ: Manipur Violence : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 1 की मौत, 25 घायल
उन्होंने तुरंत प्रैक्टिस को रोक दिया। हालांकि भारतीय प्रशंसकों के लिए यह अच्छी खबर है कि विराट फाइनल में मैदान में उतरेंगे।  मीडिया खबरों के अनुसार भारतीय कोचिंग स्टाफ ने स्पष्ट किया है कि चोट गंभीर नहीं है और कोहली फाइनल खेलेंगे। Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी