Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) सेमी फाइनल के एक दिन पहले ही सवाल उठने लगे थे, कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद (Shama Mohammed) ने उन्हें 'मोटा' और 'खराब' कप्तान बताया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं से लेकर भारतीय पूर्व खिलाड़ी, क्रिकेट फैंस और BCCI के सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने भी शमा को उनकी इस ओछी टिपण्णी के लिए उनकी खूब आलोचना की। देवजीत सैकिया ने एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह का ओछा बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे कप्तान पर ऐसी टिपण्णी करना दुर्भाग्यपूर्ण है और वो भी तब जब वे ICC टूर्नामेंट खेल रहे हैं और अपनी टीम को सेमी फाइनल में पंहुचा चुके हैं। हालांकि मोहम्मद शमा के इस ट्वीट को कांग्रेस ने तुरंत एक्शन लेते हुए डिलीट करवा दिया था, क्रिकेट फैंस के गुस्सा होने के बाद कांग्रेस ने खुद को उनके इस बयान से किनारे कर लिया था।
वहीँ टीएमसी सांसद सौगत रॉय (Saugata Roy) ने शमा का समर्थन करते हुए कहा "कांग्रेस नेता ने जो कहा है वह सही है...रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए।" अब सवाल यह है कि भारत को कई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले रोहित शर्मा क्या चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल और फाइनल जीतकर अपने अच्छे कप्तान होने का प्रूफ एक बार फिर दे पाएंगे? या क्या वे अपने बल्ले से अपनी फिटनेस का जवाब देकर उनके आलोचकों का मुँह बंद कर पाएंगे?
क्या कहा पूर्व खिलाड़ियों ने मोहम्मद शमा की टिपण्णी को लेकर?
हरभजन सिंह : मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश की इतनी सेवा की है और वह अब भी टीम का अच्छे से नेतृत्व कर रहे हैं... मुझे नहीं लगता कि किसी को उनकी फिटनेस के बारे में बात करने का अधिकार है।अगर उनकी फिटनेस अच्छी नहीं होती तो वह टीम का हिस्सा नहीं होते, लेकिन वह टीम में हैं और वह भी एक कप्तान के तौर पर। टीम में आने के लिए आपको फिटनेस के कई स्तर पार करने होते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह फिटनेस कोच हैं? बीसीसीआई अध्यक्ष हैं? या किसी खेल से जुड़ी हैं? ताकि उन्हें फिटनेस के बारे में पता हो। वह उनकी (रोहित शर्मा) तुलना उस खिलाड़ी से कर रही हैं जो अभी भी टीम में है। मुझे लगता है कि वह फिटनेस के मापदंडों को नहीं जानती हैं।' तथ्यों को जाने बिना, मुझे नहीं लगता कि किसी को बात करनी चाहिए... हमें रोहित शर्मा के योगदान की ओर देखना चाहिए।'
#WATCH | On Congress leader Shama Mohamed's remarks, former Indian cricketer Harbhajan Singh says, "Whatever has been said about Rohit Sharma - I want to tell her that he is such a player who has served the country so much, and he is still leading the team well... I don't think… https://t.co/wkbHEfD5Pvpic.twitter.com/UBmWyloB3O
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा "हमारे देश के लोग इस देश में रहकर हमारे खिलाड़ियों और देशवासियों के बारे में बुरा नहीं कह सकते... अगर राजनीतिक व्यवस्था में बैठा कोई भी उन खिलाड़ियों के बारे में बोलता है जिन्होंने इतने सालों तक इस देश को गौरव दिलाया है, तो उन्हें शर्म आनी चाहिए. ऐसे लोगों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है, क्रिकेट हमारा धर्म है, सांसद कोई भी हो, वह महिला हमारी मां या बेटी की तरह होती है, जिसका हम सम्मान करते हैं। लेकिन यह वैसा ही है जैसे एक मां अपने बेटे को जन्म देने के बाद मार दे, एक बहन अपने भाई की राखी बांधने के बाद उसे तोड़ दे, और एक बेटी अपने पिता को घर से बाहर निकाल दे। ऐसा ही लगता है... कार्रवाई होनी चाहिए... किसी को भी अपने देशवासियों और खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है।'
#WATCH | Chandigarh: On Congress leader Shama Mohamed's comments on Rohit Sharma, former Indian cricketer Yograj Singh said, "... The people of our country cannot say bad about our players and our countrymen while living in this country... If anyone sitting in the political… pic.twitter.com/W157AvR1nS
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा "वह विश्व कप विजेता कप्तान हैं, और वर्तमान में टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है। उनके बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि वह मैच फिटनेस को नहीं समझती हैं और वह किस तरह के कप्तान हैं।"
#WATCH | Delhi | On Congress leader Shama Mohamed's comments on Rohit Sharma, former Indian cricketer Atul Wassan says, "...He is a World Cup-winning captain, and currently the team is playing the ICC Champions Trophy...Her statement should not be taken seriously as she doesn't… pic.twitter.com/Qh8n0rySkS
BCCI Secretary देवजीत सैकिया ने कहा,'' यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कप्तान (भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा) के लिए इस तरह की टिप्पणी एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आई है जो एक जिम्मेदार पद पर है, खासकर ऐसे समय में जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है और टीम सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है"
भारतीय कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की उपलब्धियां
रोहित शर्मा को 2022 में टीम के सभी प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया था। 2023 ODI World Cup में उन्होंने फाइनल तक सभी मैचों में टीम को जीत दिलाई लेकिन आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक और सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड स्थापित किया। फाइनल में हार के बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था लेकिन शानदार वापसी कर उन्होंने 2024 T20 World Cup में भारत को जीत दिलाई, उन्होंने इस दौरान तीन अर्द्धशतक भी लगाए थे, वो भी ऐसे वक्त जब बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
फ़रवरी 2022 में, उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान सभी तीन प्रारूपों में नियुक्त किया गया था।
2023 में उन्होंने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत को 8वां टाइटल जीताया था। 2018 में भी उन्होंने एशिया कप में यही कारनामा किया था, वह भारत के लिए दूसरा एशिया कप टाइटल था।
2023 के वनडे विश्व कप में, शर्मा ने भारतीय टीम को लीग चरण में पूर्ण विजय दिलाई और इस प्रक्रिया में वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक और सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड स्थापित किया। हालांकि, भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार कर, इसके बाद शर्मा ने सीमित ओवर क्रिकेट से ब्रेक लेने का निर्णय लिया।
2024 में, शर्मा ने भारत को अपना दूसरा T20I विश्व कप खिताब दिलाया और टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक बनाए। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 7 रन से जीत के बाद T20I क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की।
आपको बता दें भारतीय कप्तान के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को 5 बार ट्रॉफी दिलाई है।
राष्ट्रीय सम्मान (National Honours)
2015 में, शर्मा को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो भारत का दूसरा सर्वोच्च खेल सम्मान है। 2020 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (जो अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाता है) से नवाजा गया, जो भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है।