WTC Final में तीसरा दिन रहा भारत के लिए बेहतर लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मजबूत बढ़त

शुक्रवार, 9 जून 2023 (22:46 IST)
World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में India भारत ने Australia ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेखौफ अंदाज में क्रिकेट खेली और तीसरा दिन अब तक के टेस्ट मैच का सबसे बेहतर दिन गुजरा लेकिन कुल मिलाकर अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी की 173 रनों की बढ़त के कारण कुल 296 रनों की बढ़त हो गई है। जिस पर भारत आज पहली पारी में ऑल आउट हुई। गौरतलब है कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट खोकर 123 रन बना चुकी है।

चाय से पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत लगभग पहली पारी जैसी ही रही जब डेविड वॉर्नर (1 रन) को केएस भरत ने सिराज की गेंद पर कैच कर लिया।  23रनों पर 1 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया चाय के लिए गई।

चाय के तुरंत बाद उमेश यादव की बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला लगाने की कोशिश में उस्मान ख्वाजा भी 13 रन बनाकर पवैलियन रवाना हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ 62 रनों की साझेदारी की।

Australia are piling on a sizeable lead at The Oval to take a hold in the #WTC23 Final #AUSvIND pic.twitter.com/UspU0fDETC

— ICC (@ICC) June 9, 2023
रविंद्र जड़ेजा की गेंद पर प्रहार करने के चक्कर में स्टीव स्मिथ ने एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेला जिसके कारण वह 35 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए ट्रैविस हेड जिन पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने बाउंसरों की बौछार की।

हालांकि वह इस बार बाऊंसर की जगह स्पिनर पर आउट हुए और भारत को एक बड़ी सफलता मिल गई। कुल 14 रनों के स्कोर पर आउट होने वाले हेड ने 2 छक्के जड़े। फिलहाल क्रीज पर कैमरन ग्रीन 7 और मार्नस लाबुशाने 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रविंद्र जड़ेजा ने 2 और उमेश और सिराज को 1-1 विकेट मिला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी