अगले महीने से फिर भारत शुरु करेगा WTC Final में पहुंचने की जद्दोजहद इस दौरे से

मंगलवार, 13 जून 2023 (12:33 IST)
भारतीय टीम 12 जुलाई से शुरू हो रहे Westindies tourवेस्टइंडीज टूर में दो टेस्ट मैच,तीन एक दिवसीय और पांच टी-20 मैच खेलेगी।भारतीय टीम के दौरे की शुरूआत टेस्ट श्रृखंला से होगी जिसके बाद 13 अगस्त तक चलने वाले दौरे में तीन एक दिवसीय मैच और अंत में पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जायेगा जबकि दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान में होगा।

गौरतलब है कि साल 2023 का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ऑस्ट्रेलिया भारत से 209 रनों से जीत गयी है। इसका अर्थ यह हुआ कि भारत को अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए शुरुआत से जद्दोजहद करनी पड़ेगी जो साल 2023 में लंदन के ही लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस लिहाज से यह दौरा भारत के लिए खासा महत्वपूर्ण रहेगा।

वेस्टइंडीज के अलावा अगले चक्र में भारत को दो विदेशी दौरे और करने हैं जिसमें वह मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और फिर दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। ऐसे में भारत यह चाहेगी कि वेस्टइंडीज की कमतर टीम पर तो कम से कम 2-0 की बढ़त लेकर अगले चक्र के लिए स्थिति मजबूत की जाए।

वहीं अगर घरेलू दौरों की बात करें तो भारत को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। घरेलू पिच पर भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था तो यहां भारत लगभग हर मैच जीतना चाहेगा। कुल मिलाकर 6 टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन यह बता देगा कि लगातार तीसरी बार भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जा पाता है या नहीं।

SA should be kicking themselves if they don’t make it to the next WTC finals. Hosting all Asian teams. Two away tours WI and Bangladesh. pic.twitter.com/cGi6xhRnqu

— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 12, 2023
वेस्टइंडीज टूर में टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला होगी, जिसमें पहले दो मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होंगे। तीसरा वनडे एक अगस्त को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। टी20 सीरीज तीन अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी से शुरू होगी जिसके बाद छह और आठ अगस्त को गुयाना नेशनल स्टेडियम में दूसरा और तीसरा मैच खेला जायेगा जबकि दौरे के अंत में 12 और 13 अगस्त को चौथा और पांचवां टी20 मैच फ्लोरिडा में होगा।

 NEWS

Tests
ODIs
T20Is

Here's the schedule of India's Tour of West Indies #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/U7qwSBzg84

— BCCI (@BCCI) June 12, 2023
कार्यक्रम इस प्रकार है:

12-16 जुलाई, डोमिनिका में पहला टेस्ट

20-24 जुलाई, दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में

27 जुलाई, पहला वनडे बारबडोस में

29 जुलाई, दूसरा वनडे बारबडोस में

1 अगस्त, तीसरा वनडे त्रिनिदाद में

3 अगस्त, पहला टी20 त्रिनिदाद में

6 अगस्त, दूसरा टी20 ग्याना में

8 अगस्त, तीसरा टी20 ग्याना में

12 अगस्त, चौथा टी20 लॉडरहिल (अमेरिका)

13 अगस्त, पांचवां टी20 लॉडरहिल (अमेरिका) में।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी