Jack Dorsey: ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने मोदी सरकार को सनसनीखेज दावा किया है। जैक डोर्सी ने कहा है कि किसान आंदोलन के समय भारत सरकार ने ट्विटर पर आलोचना करने वालों के अकाउंट सस्पेंड करने का दबाव बनाया था। डोर्सी ने कहा कि सरकार ने धमकी भी दी थी। दरअसल, जैक डोर्सी ने एक YouTube चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स को दिए इंटरव्यू में कहा यह आरोप लगाए हैं।
जैक डोर्सी ने यह बात एक इंटरव्यू में कही। इंटरव्यू सामने आने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है। हालांकि मामले में मोदी सरकार के मंत्री ने जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डोर्सी के इस बयान को झूठा बताया है और कहा है कि ट्विटर ने हर बार भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर पर जैक डोर्सी के बयान का जवाब देते हुए कहा, 'जैक डोर्सी ने ये साफ झूठ बोला है। शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध हिस्से को मिटाने की एक कोशिश है। डोर्सी और उनकी टीम ने भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन किया था। असल में ट्विटर ने 2020 से 2022 तक भारतीय कानून का पालन नहीं किया, जिसके बाद जून 2022 में आखिरकार ये किया गया। इस दौरान कोई भी ट्विटर अधिकारी जेल नहीं गया और न ही ट्विटर पर बैन लगाया गया। डोर्सी के दौर में ट्विटर को भारतीय कानून की संप्रभुता को स्वीकार करने में दिक्कत थी।
दरअसल, जैक डोर्सी ने एक YouTube चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि किसान आंदोलन के दौरान उनसे कई ऐसे ट्विटर हैंडल्स को बैन करने को कहा गया था जो सरकार की आलोचना कर रहे थे। ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों के घरों में छापेमारी और ट्विटर को भारत में बंद करने की धमकी दी गई। भारत के अलावा डोर्सी ने तुर्किए सरकार का भी जिक्र किया और कहा कि वहां की सरकार ने भी ट्विटर पर लगातार दबाव डाला और धमकी दी। जैक डोर्सी का यह वीडियो सामने आने के बाद अब कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
Edited by navin rangiyal