5.5 महीने से क्रिकेट से बाहर लेकिन फिर भी टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में अकेले भारतीय है ऋषभ पंत

बुधवार, 14 जून 2023 (17:29 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ऋषभ पंत 10वें स्थान के साथ भारतीय बल्लेबाजों के बीच शीर्ष पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: 12वें और 13वें स्थान पर बने हुए हैं।

इसका मतलब यह है कि विकेटकीपर ऋषभ पंत कुल 5.5 महीने से ऋषभ पंत मैदान से बाहर हैं लेकिन फिर भी अब तक वह टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। यह अपने आप में टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की उपलब्धियों का सबूत है।

दिसंबर के अंत में एक भयंकर कार दुर्घटना का शिकार हुए ऋषभ पंत को फैंस ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान खासा याद किया था जब भारत की बल्लेबाजी दोनों ही पारियों में नहीं चल पाई थी। गाबा में 89 रन लगाकर टीम इंडिया के विकेटकीपर अगर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में होते तो सूरत ए हाल कुछ और हो सकता था।

Rishabh Pant did not play a part in the last leg, but he still finished with the most runs by a wicketkeeper in the 2021-23 World Test Championship cycle.#RishabhPant #WTC #IndiaCricket pic.twitter.com/SsEWLNT1FT

— Wisden India (@WisdenIndia) June 13, 2023
चोटिल होने से पहले ऋषभ पंत ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 33 मैच खेलकर 43 की औसत और 73 की स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। उऩका सर्वाधिक स्कोर 159 रनों का है।

उनकी जगह टीम में आए केएस भरत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका मिला था लेकिन वह वहां 4 मैचों में सिर्फ 201 रन बना पाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 44 का रहा।  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। पहली पारी में वह 4 रनों पर बौलेंड की गेंद पर बोल्ड हो गए तो दूसरी पारी में वह एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर नेथन लॉयन को कैच थमा बैठे। दूसरी पारी में वह सिर्फ 24 रन बना पाए।

Check out the latest ICC Test rankings of these fierce batting warriors.

Rishabh Pant is the sole representative from India among the top 10.  pic.twitter.com/zkQ83AdmXH

— Vicky Singh (@VickyxCricket) June 14, 2023
दूसरे भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट रैंकिंग में यह है हाल

भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 37वें जबकि शारदुल ठाकुर 94वें स्थान पर पहुंच गए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने के बावजूद अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं।डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की 209 रन की शिकस्त के बावजूद रहाणे 89 और 46 रन की पारियों की मदद से 37वें स्थान पर वापसी करने में सफल रहे। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले शारदुल को छह स्थान का फायदा हुआ है।

अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन शीर्ष रैंकिंग वाले टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। उनके साथी स्पिनर रविंद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं।पिछला टेस्ट जुलाई 2022 में खेलने वाले चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी