Polio national vaccination day 2024: प्रतिवर्ष 3 मार्च को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस आयोजित किया जाता है। देश में वर्ष 2011 में अंतिम बार पोलियो का मामला सामने आया था। 2014 में भारत को पोलियों मुक्त घोषित कर दिया गया है। उसके बाद अभी तक यह डिटेक्ट नहीं हुआ है। इस दिवस को मनाने का उद्येश्य है भारत पोलियो मुक्त रहे। हमारे देश में कई तरह के टीके लगाए जाते हैं। बच्चों को ये टीके जरूर लगाएं।
भारत में पोलियो के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष इस अभियान में इसीलिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी और ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग आदि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित कर भाग लेते हैं।
5. हिब वैक्सीन : यह टीका बच्चों को गलघोंटू, काली खांसी, टिटनस, हेपेटाइटिस-बी एच इंफ्लांजी-बी से सुरक्षित करता है। हिब बैक्टीरिया के संक्रमण से मष्तिष्क ज्वर जैसी घातक स्थिति बनती है।