5. विभिन्न नामों से जाने जाते हैं: बंजारा समुदाय को भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे कि गोर, लमानी, लम्बाडी, गौरिया, नायक और अन्य। उनकी उप-जातियां भी हैं, जैसे कि राठौड़, पंवार, चौहान, जाधव, मूला और वडत्या। इसमें अधिकतर चंद्रवंशी या सूर्यवंशी हैं तथा कालथिया, सपावट, लादड़िया, कैडुत, मूड़, कुर्रा आदि गोत्र सम्मलित है।