* पर्यावरण के संरक्षण हेतु स्वेच्छा से बंद रखेंगे अपनी लाइट।
* जानें किस दिन मनाया जाता है अर्थ आवर दिवस।
World Earth Hour Day : आज विश्व अर्थ आवर दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत आज रात्रि एक घंटे लाइट बंद रहेगी, जिसमें आम लोग अपनी इच्छा से एक घंटे के लिए लाइट बंद रखेंगे। यह समय रात 8.30 से 9.30 बजे तक का रह सकता है। आपको बता दें कि यह दिन प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक प्रतीकात्मक आह्वान के रूप में ऊर्जा बचाने के लिए दुनिया भर में प्रतिवर्ष मार्च माह माह में अर्थ आवर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
दुनिया भर में हर साल अर्थ आवर डे का आयोजन वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है। प्रकृति, जलवायु परिवर्तन के बारे में लोगों को जागरूक करने तथा उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल यह दिवस मनाया जाता है।
बता दें कि वर्ल्ड वाइड फॉर नेचर संस्था की ओर से हर साल दुनिया में अर्थ आवर का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत दुनियाभर के करोड़ों लोग एक घंटे के लिए अपने-अपने, घर, संस्थान तथा हर क्षेत्र में होने वाली बिजली की खपत को बंद देते है, जिसके कारण इसको अर्थ आवर कहा जाता हैं।