1. अलख पांडे (Alakh Pandey)
यूट्यूब पर आप इनकी कोचिंग के ऐड और अपने शहर में बड़े-बड़े होडिंग देख सकते हैं। दरअसल अलख पांडे PhysicsWallah के फाउंडर और सीईओ हैं। OTT प्लेटफार्म पर आप इनकी जर्नी की फिल्म भी देख सकते हैं। इन्होने 2014 में एक छोटे से कमरे से अपनी कोचिंग की शुरुआत की थी। आज इनकी नेट वर्थ लगभग 2000 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है।
2. बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran)
कुछ दिनों पहले बायजू रविंद्रन, भारत के सबसे अमीर टीचर हुआ करते थे। लेकिन Byju's के कुछ केस के बाद यह अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रविंद्रन केरल के कन्नूर जिले के अझिकोड गांव के रहने वाले हैं। यह फिजिक्स और मैथ्स के टीचर हैं। वर्तमान में इनकी नेट वर्थ लगभग 1000 करोड़ रूपए है।
3. खान सर (Khan Sir)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर खान सर शामिल हैं। खान साहब पढ़ने के साथ साथ कुछ ऐसी बातें भी कर जाते हैं जो स्टूडेंट को बहुत पसंद आती हैं। खान सर जिनका पूरा नाम फैजल खान है। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो खान सर को नहीं जानता होगा। इनकी लोकप्रियता यूट्यूब से बढ़ी है। वर्तमान में इनकी नेट वर्थ करीब 40 करोड़ से ज्यादा है।
4. विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti)
UPSC के साथ ही फिलॉसफी में भी विकास दिव्यकीर्ति बहुत फेमस हैं। भारत में स्टूडेंट इन्हें बहुत पसंद करते हैं। यह एक मशहूर रिटायर्ड IAS ऑफिसर हैं। दिव्यकीर्ति ने 1996 में UPSC के लिए परीक्षा दी थी और पहले प्रयास में वह सफल हुए। इसके बाद इन्होने अपनी नौकरी छोड़ी और दृष्टि आईएएस कोचिंग की शुरुआत की। वर्तमान में इनकी नेट वर्थ करीब 25 करोड़ से ज्यादा है।