AI से होगी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की निगरानी, जानिए एंटी ड्रोन सिस्टम के अलावा क्या हैं सुरक्षा के इंतज़ाम

WD Feature Desk

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (15:50 IST)
15 August 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर सुरक्षा के खासे इंतजाम किए जा रहे हैं। लाल किले पर AI आधारित तकनीक और एंटी-ड्रोन रडार सिस्टम लगाए गए हैं। साथ ही विभिन्न उड़ने वाले उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया है। NSG, SPG और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई हैं। लाल किले को 17 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है।ALSO READ: आखिर क्यों लाल किले से ही फहराया जाता है राष्ट्रीय ध्वज, जानिए इसके इतिहास की दास्तान

जानिए क्या हैं सुरक्षा के प्रबंध
 
कैसा है सुरक्षा का बंदोबस्त
सिक्यॉरिटी रिव्यू में इस बार लाल किले के सामने कंटेनरों की मीनार खड़ी करने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है। चारों तरफ स्नाइपर, AI से अपडेटेड फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस), सीसीटीवी कैमरे फिट किए हैं। इस्राइली सॉफ्टवेयर वाले इन कैमरों के साथ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का एक डेटाबेस अटैच है, जिसका एक्सेस लाल किले पर सिक्यॉरिटी कंट्रोल रूम और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के पास रहेगा। कोई संदिग्ध कैप्चर हुआ तो तुरंत सिग्नल अलर्ट कर देगा।

सुरक्षा में लगे एंटी ड्रोन रडार सिस्टम
लाल किले में लगे सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी पिछले साल के मुकाबले बधाई गई है। सुरक्षा का बंदोबस्त एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और दिल्ली पुलिस के जिम्मे है।
दिल्ली पुलिस, 15 अगस्त की सुरक्षा, दिल्ली पुलिस का प्लान, ई वेरिफिरेशन, delhi police, 15 अगस्त सुरक्षा की तैयारी, दिल्ली में सुरक्षा तैयारी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी