जानिए क्या हैं सुरक्षा के प्रबंध
-
लाल किले की सुरक्षा में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है।
-
दिल्ली में 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है
-
लाल किले पर एंटी ड्रोन रडार सिस्टम तैनात किया जा रहा है
-
दिल्ली पुलिस ने किसी भी आतंकी खतरे की आशंका को लेकर एहतियातन आसमान में पैराग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी (Unmanned aerial vehicle), यूएएस, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, पैरा जंपिंग और ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
-
यह प्रतिबंध 2 अगस्त से 16 अगस्त तक रहेगा।
-
उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-
सुरक्षा कारणों से लाल किले को भी बंद कर दिया गया है, जो अब पर्यटकों के लिए 17 अगस्त को खुलेगा।
कैसा है सुरक्षा का बंदोबस्त
सिक्यॉरिटी रिव्यू में इस बार लाल किले के सामने कंटेनरों की मीनार खड़ी करने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है। चारों तरफ स्नाइपर, AI से अपडेटेड फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस), सीसीटीवी कैमरे फिट किए हैं। इस्राइली सॉफ्टवेयर वाले इन कैमरों के साथ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का एक डेटाबेस अटैच है, जिसका एक्सेस लाल किले पर सिक्यॉरिटी कंट्रोल रूम और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के पास रहेगा। कोई संदिग्ध कैप्चर हुआ तो तुरंत सिग्नल अलर्ट कर देगा।