इन गर्मियों की छुट्टियों में जाएं ये 5 popular theme park
Best Amusement Park in India 2023
Top Theme Park In India : गर्मियों की छुट्टियां हमारे बचपन के सबसे यादगार दिनों में से एक होती हैं। गर्मियों की छुट्टियों में कूलर के सामने बैठकर आम का मज़ा लेना सबको पसंद होता है पर सबसे ज़्यादा मज़े फैमिली के साथ ट्रिप पर जाने में आते हैं। आपने भी ट्रिप पर जाने के लिए कई बार अच्छे मार्क्स लाने के वादे किए होंगे और थोड़ा बहुत ड्रामा भी। अगर इस गर्मी के मौसम को आपको यादार बनाना है और एडवेंचर करना है तो आप इंडिया के टॉप पॉपुलर थीम पार्क में जा सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के ज़रिए जानते हैं टॉप 5 पॉपुलर थीम पार्क(top 5 popular theme park) के बारे में और उनकी टिकट प्राइस के बारे में भी....
1. एडलैब्स इमेजिका, खोपोली, मुंबई (Adlabs Imagicaa, Khopoli)
इस थीम पार्क में करीब 25 राइड मौजूद हैं। इस पार्क में 3 मिलियन से भी ज़्यादा विजिटर आते हैं और गर्मियों में भीड़ ज़्यादा होती है। इस पार्क में भारत का सबसे बड़ा इंडोर स्नो पार्क (indoor snow park) भी है और रेस्टोरेंट में 5 तरह की कुज़ीन(cuisine) भी मौजूद हैं। इस थीम का सबसे नज़दीक एयरपोर्ट मुंबई है। आप चाहें तो इस थीम के होटल नोवोटेल इमेजिका(Novotel Imagicaa) में रुक सकते हैं या लोनावला के किसी होटल में। इस थीम पार्क के लिए टिकट बुक करते समय आपको कई ऑफर मिल जाएंगे। ऑफर समय और इवेंट के अनुसार बदलते रहते हैं पर इस थीम पार्क की बेसिक टिकट प्राइस है;
थीम पार्क - 999 रूपए/प्रति व्यक्ति
वाटर पार्क - 699 रूपए/प्रति व्यक्ति
2. वंडरला, बेंगलुरु (Wonderla, Bengaluru)
इस पार्क में 61 राइड मौजूद हैं और इसका एरिया 82 एकर में फैला हुआ है। ये भारत का नंबर 1 अम्यूसमेंट पार्क (amusement park) माना जाता है। इस थीम पार्क में आपको कई तरह की फैसिलिटी मिलेगी जैसे इसमें 84 लक्ज़री रूम मौजूद हैं और मल्टी कुज़ीन रेस्टोरेंट(Multi cuisine restaurant) भी। इसमें कई राइड ऐसी है जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए जैसे टरमाइट कोस्टर एंड ट्रैन, टेक्नो जंप, हैंग ग्लाइडर, आदि। साथ ही म्यूजिकल फाउंटेन और लेज़र शो भी इस थीम पार्क की खासियत है। आप इस थीम पार्क की वेबसाइट के ज़रिए टिकट बुक कर सकते हैं।
एडल्ट टिकट - 1397.46 रूपए/प्रति व्यक्ति
चाइल्ड टिकट - 1117.80 रूपए/प्रति व्यक्ति
3. किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स, गुरगांव (Kingdom of Dreams, Gurgaon)
अगर आप विभिन्न कल्चर का मज़ा उठाना चाहते हैं तो किंगडम ऑफ़ ड्रीम आपके लिए परफेक्ट है। ये थीम पार्क में भारत का पहला लाइव एंटरटेनमेंट और थिएटर मौजूद है। इसमें जंगूरा जैसे लाइव थिएटर इवेंट भी होते है और आप डाइवर्स लाइफस्टाइल(diverse lifestyle) का लुफ्त भी उठा सकते हैं। इस थीम पार्क की प्राइस 600 से शुरू होती है और अधिकतम 4000 रूपए रहती है। इस थीम पार्क की कोई ऑफिसियल वेबसाइट(official website) नहीं है पर आप bookmyshow पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।
4. रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद (Ramoji Film City, Hyderabad)
इस थीम पार्क का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स है। ये कॉम्प्लेक्स 2000 एकर में फैला हुआ है और इसमें कई बेहतरीन लाइफ परफॉरमेंस (live performance) भी होती हैं। इसके साथ ही आपको कई ब्लॉकबस्टर मूवी देखने को मिलेंगी। आप कई तरह कि स्वादिष्ट कुज़ीन (cuisine) का लुफ्त भी उठा सकते हैं। इसकी टिकट बुक करने के लिए आपको कई तरह के पैकेज के ऑप्शन मिलेंगे।
एडल्ट टिकट : 1350 रूपए/प्रति व्यक्ति
चाइल्ड टिकट : 1150 रूपए/प्रति व्यक्ति
5. एसेल वर्ल्ड, मुंबई (Essel World, Mumbai)
इस थीम पार्क में 80 राइड मौजूद हैं। इस पार्क में डैशिंग कार, आइस स्केटिंग, अक्वाडोम जैसी कई मज़ेदार राइड मौजूद हैं। ये थीम पार्क 64 एकर में फैला हुआ है। साथ ही इसमें आप कई टेस्टी फ़ूड का मज़ा उठा सकते हैं। इस पार्क कि रेगुलर एंट्री टिकट मोजजोद हैं।