दुबई यात्रा के संबंध में कहां से शुरू करूं और कितना कुछ लिखूं? यह बताना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि दुबई यात्रा मेरे जीवन के इतिहास के पन्नों से छूटा हुआ वह पल है जिसका सपना मैंने करीबन आज से 39 साल पहले देखा था। जब मैं शादी होकर इंदौर आ गई थी, तब मेरी ननद की एक खास सहेली थी जिसके पति हमेशा जॉब के सिलसिले में दुबई और कुवैत जाया करते थे तथा कुछ महीने वहां रुककर फिर इंदौर आ जाया करते थे।
उस समय जब भी घर में उक्त सहेली की बातें होतीं या उससे मुलाकात होती तो मैं हमेशा यही सोचती थी कि क्या मैं कभी दुबई जा पाऊंगी? दुबई मेरे लिए किसी खास सपने को पूरा करने से कम नहीं है, क्योंकि दुबई देखने का विचार मेरे मन में उस वक्त आया था, जो हमेशा मेरे दिल के पटल पर एक ख्वाब की तरह छाया हुआ था।
और फिर बढ़ते संसाधनों ने मेरे इस सपने को पूरा करने में जैसे चार चांद ही लगा दिए। जब मैंने अपने परिवार वालों से इस संबंध में जिक्र किया तो सभी बहुत खुश हुए और सभी ने मुझे दिल से इस सुखद और रोमांचकारी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी, जो कि मेरे लिए जैसे दवा के साथ-साथ दुवाओं का भी काम कर गईं और फिर इस यात्रा की तैयारियां आरंभ हुईं।
दुबई टूर या दुबई विजिट मेरे लिए बहुत ही शानदार सफर रहा जिसने मुझे जैसे दूसरी दुनिया में ही पहुंचा दिया हो। वो कुछ ही दिनों का सफर, लेकिन उसने मुझे दुनिया की एक बेहतरीन जगह से परिचय करवाया। दुबई जाना और वो भी इतने बड़े ग्रुप के साथ में, मेरे लिए बहुत अच्छी यात्रा साबित हुई। ऊपर से इस यात्रा का मजा तब और अधिक दोगुना हो गया, जब वहां हमें शुद्ध शाकाहारी जैन खाना खाने को मिला और वह भी टेस्ट में एकदम जानदार और शानदार जिसने हमें हर पल इंदौर की याद दिला दी।
दुबई में सिर्फ एक चीज की कमी लगी और वो है पानी यानी पीने का पानी, क्योंकि दुबई में दूसरी जगहों जैसी बारिश नहीं होती है, अत: वहां पीने का पानी बहु्त महंगा मिलता है। 500 मिलीलीटर पानी के लिए आपको डेढ़ दिरहम देने होते हैं यानी इंडियन करेंसी के हिसाब से कुछ मिलाकर 35 रुपए के करीब चुकाने पड़ेंगे।
वैसे देखा जाए तो भारत के हिसाब से वहां हर चीज काफी महंगी है, क्योंकि इंडियन करेंसी के लगभग 22.50 या 23 रुपए, जो कि वहां के 1 रुपए के बराबर हैं। यानी 1 दिरहम में यदि आप कुछ खरीदते हैं तो आपको उसके 23 रुपए चुकाने होंगे। जैसे यदि आप किसी को 100 दिरहम देते हैं तो भारतीय रुपए के हिसाब से 2300 रुपए तथा 500 दिरहम का यदि आप कुछ सामान खरीदते हैं तो समझ लीजिए कुल साढ़े ग्यारह (11,500) रुपए देने पड़ेंगे।
वैसे दुबई का माहौल मुझे बहुत ही अच्छा लगा। वहां की सबसे ज्यादा अच्छी बात यह थी कि वहां के लोग बहुत अच्छे हैं। अगर आप वहां सड़क पार कर रहे हैं तो टैक्सी वाले बाकायदा रुककर आपको जाने के लिए कहेंगे तथा आपके जाने के बाद ही वो आगे बढ़ेंगे।
वहां आपको कोई लूट लेगा, यह डर बिलकुल भी नहीं सताता है। यहां तक कि वहां के टैक्सी में या कहीं अन्य स्थानों पर आपका मोबाइल या पर्स या पासपोर्ट आदि छूट जाता है तो वो बाकायदा आपको वापस मिल जाएगा। हो सकता है कि उस सामान को आप तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगे लेकिन मिल जरूर जाएगा। यह वहां की खासियत है। वहां कोई क्राइम नहीं होता, कोई लूटपाट का डर नहीं, लड़कियां भी अकेले घूमे तब भी किसी बात का कोई खतरा नहीं।
वहां की सड़कें बहुत ही साफ-सुथरी तथा बड़ी और लंबी-चौड़ी हैं, जहां एक साथ कई बसें और कारें आसानी से निकल सकती हैं। वहां सड़कों को जगह-जगह अलग-अलग फूलों से सजाया गया है, वहीं बड़ी-बड़ी और लंबी-लंबी इमारतें, हरियाली, डेट्स के बड़े-बड़े वृक्ष आपका ध्यान आकर्षित किए बिना नहीं रहते।
असल में दुबई यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE, यूएई) का एक शहर है और यूएई देश में 7 राज्य हैं जिन्हें 'अमीरात' कहा जाता है और दुबई (Dubai) अमीरात की राजधानी है। 7 अमीरातों में दुबई सबसे धनी अमीरात है।
आइए, अब हम आपको परिचय कराते हैं दुबई की कुछ खास जगहों के बारे में... या यूं कहें कि चलिए आपको ले चलते हैं दुबई की उन खास जगहों पर, जहां जाने का सपना शायद हर किसी के मन में घर करके बैठा हो, जैसा कि मेरे मन में बैठा हुआ था।
मीना बाजार- Meena Bazar
मीना बाजार दुबई बूर से बहुत अधिक दूर नहीं है। यहां आप खाने-पीने के अलावा कई चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं, जैसे ज्वेलरी, पर्स, इत्र, परफ्यूम, कपड़े, चप्पल, ड्रायफ्रूट्स, चॉकलेट, की रिंग, वेज खाना तथा अन्य कई चीजों को देखने तथा खरीदी करने का आनंद ले सकते हैं।
डेजर्ट सफारी- Desert Safari Dubai
दुबई का डेजर्ट सफारी एडवेंचर एक बेहद ही खूबसूरत स्थान है, जहां आप रेत में सफारी पार्क का आनंद उठाते हैं। यहां आप पैदल नहीं जा सकते। इसके लिए आपको वहां की टैक्सी में बैठकर सफर तय करना पड़ेगा, जो कि ऊबड़-खाबड़ है। रेत में बने हुए इस एडवेंचर स्थान पर पहुंचते समय आपको टैक्सी में बैठे-बैठे ही कई बार उछाले खाने होंगे तथा खुद को संभालते हुए इस टैक्सी में सफर करना होगा, वर्ना आपके हाथ-पांव में लग भी सकती है।
वैसे यहां जाने के लिए डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां जाने का आनंद ही अपने आप में बहुत अनूठा है। यहां आप ऊंट की सवारी तथा मोटर बाइक और कार की सवारी का लुत्फ उठाकर स्वयं सुखद अनुभव महसूस कर सकते हैं। इस एडवेंचर में यहां आपको रेगिस्तान में खाने-पीने की चीजें, मेहंदी तथा दुबई के शानदार डांस को देखने का मौका भी मिलता है।
Miracle Garden
मिरेकल गार्डन- Miracle Garden
रंगबिरंगे तथा अनेक प्रकार के खूबसूरत तथा बेहतरीन फूलों से सजा एक लाजवाब और खूबसूरती में बेमिसाल गार्डन, जहां आपको हाथी, शेर, घोड़ा, एरोप्लेन, झूले आदि सभी कुछ हरियाली के रूप में सजे हुए दिखाई पड़ेंगे जिन्हें देखते ही आप एक दूसरी दुनिया में आने का अनुभव महसूस किए बिना नहीं रह सकते हैं।
इतना ही नहीं, यहां आपको फोटो खिंचवाने की बहुत ही शानदार जगहें मिल जाएंगी जिन्हें आप हमेशा-हमेशा के लिए अपनी मेमोरी में सेव करके रख सकते हैं। डांसिंग म्यूजिकल फाउंटेन तथा मिरेकल गार्डन को देखकर आप खुद भी चमत्कार का एहसास किए बिना नहीं रहेंगे।
दुबई फ्रेम/ गोल्डन फ्रेम- the golden frame
बहुत ही खूबसूरत, भव्य और दिखने में लंबी-चौड़ी यह गोल्डन फ्रेम अपने आप में दुबई में देखी जाने वाली शानदार चीजों में शामिल है। इसकी ऊंचाई 150.24 मीटर और चौड़ाई 95.53 मीटर है। यह दुनिया में सबसे बड़े फ्रेम के रिकॉर्ड के रूप में शामिल है जिसे देखकर आप इसकी भव्यता का अनुमान लगा सकते हैं।
जुमेरा बीच दुबई- Jumera Beach Dubai
जुमेरा बीच एक बहुत ही अच्छी जगह है। जहां आप नाव में बैठकर अपना सफर तय करते हैं और उसमें खाने-पीने का सामान और मनोरंजन की पूरी सुविधा उपलब्ध होती है। वहां जाकर बहुत ही सुकून तथा आनंद का अनुभव होता है।
ग्लोबल विलेज- Global village
ग्लोबल विलेज का अनुभव तो बहुत ही शानदार रहा। वो एक ऐसा अनुभव है जिसे शायद भुला पाना नामुमकिन है, क्योंकि वहां देश-विदेश की जगहों, राज्यों तथा वहां से जुड़ीं खास चीजों को ग्लोबल विलेज में समाहित किया गया है, जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत है।
वहां हर देश तथा वहां से जुड़ीं दुकानें एक मार्केट के रूप में उपलब्ध हैं, जहां से आप अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं और खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। वहां आप इंडिया की चाट-चौपाटी का भी भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा वहां मनोरंजन के लिए भी कई चीजें उपलब्ध हैं, जो आपको अपनी ओर आकर्षित करती हैं। ग्लोबल विलेज में जाकर आप पूरी दुनिया में घूमने की अनुभूति महसूस करेंगे।
गोल्ड सूक- Gold Souk
गोल्ड सूक में घूमने का अनुभव तो बहुत ही अच्छा रहा। गोल्ड सूक खासकर सोने का बाजार है, जहां आपको सोने की एक-से-एक खूबसूरत तथा बड़ी से बड़ी ज्वेलरी या आभूषण देखने को मिलेंगे। यदि आप दुबई बूर में रुके हुए हैं तो गोल्ड सूक जाने के लिए आपको मीना बाजार से एक नाव में बैठना पड़ता है और वो नाव वाला आपको 1 दिहरम में गोल्ड सूक की तरफ छोड़ देता है। वहां सोने के आभूषणों के अलावा कपड़े तथा मेवों की भी काफी बड़ी दुकानें देखने को मिलेंगी।
दुबई मॉल- Duai Mall
यह एक बहुत ही बड़ी जगह में बनाया गया बेहतरीन मॉल है, जहां आप रंगबिरंगी मछलियों के संसार से गुजरते हुए पानी में उठते बड़े-बड़े फव्वारों तथा रात के समय में उनकी रोशनी में नहाए हुए और बेहतरीन खूबसूरत-से दिखने वाले दुबई बुर्ज को देख पाते हैं, जो कई तरह से अपने रंगों को बार-बार बदलता तथा उस पर कई तरह की कलरफुल रोशनी में और भी अधिक सुंदर तथा आकर्षक दिखाई पड़ता है। इसे देखते ही आप दांतों तले उंगलियां दबाए बिना नहीं रहेंगे। दुबई मॉल से आप अच्छी-खासी शॉपिंग करके वहां की खूबसूरत चीजों को निहारने का आनंद उठा सकते हैं।
दुबई बुर्ज- Duai Burj
दुबई और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा, जो कि दुबई की यात्रा में सबसे खास आकर्षणों में से एक है, की ऊंचाई 2,716.5 फीट यानी 828 मीटर है। ये एफिल टॉवर से भी 3 गुना ऊंची मानी जाती है तथा यह दुनिया का सबसे ऊंचा टॉवर है। कहा जा सकता है कि बुर्ज खलीफा की यात्रा के बिना आपकी दुबई यात्रा पूर्ण नहीं होती है।
जहां आप एक तेज एलिवेटर के जरिए दुबई बुर्ज की 124वीं और 125वीं मंजिल पर आसानी से चले जाते हैं, वहींनीचे के फर्श से लेकर छत तक कांच की दीवारों से आकाश, वहां की खूबसूरत रोशनी तथा अरब की खाड़ी के खूबसूरत दृश्य को देखते हैं और सहसा ही आप अचंभित हुए बिना नहीं रह सकते, क्योंकि दुबई बुर्ज है ही इतना खूबसूरत जिसका आकलन शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता। वहां तो आपको स्वयं जाकर उसकी खूबसूरती को निहारना होगा।
अबू धाबी- Abu dhabi
अबू धाबी दुबई का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर माना जाता है। अबू धाबी में एक खास 'शेख जायेद मस्जिद' है, जो दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिद है, जहां पर आपको बुरका पहनकर ही जाना होता है। वहां की खूबसूरती भी देखते ही बनती है। इसके अलावा आप यास आईलैंड, फेरारी वर्ल्ड आदि का आनंद भी यहां ले सकते हैं।
वैसे तो पूरी दुबई को आप एक बार में नहीं घूम सकते या यह कह सकते हैं कि महज 5-6 दिन में आप पूरी दुबई को कवर नहीं कर सकते हैं। लेकिन हां, इसका अनुभव आप दुबई बुर्ज की 125वीं मंजिल पर जाकर जरूर कर सकते हैं, जब इतनी ऊपर से आप देखेंगे पूरी दुबई का वो खास नजारा, जो अपने आप में बहुत ही लाजवाब है और हर जगह तरह-तरह की लाइटिंग से सजा हुआ यह शहर देखकर आप अचंभित हुए बिना नहीं रह सकेंगे!