वियतनाम आने-जाने का खर्च?
सबसे पहले सवाल उठता है कि वियतनाम आने-जाने में कितने रुपये खर्च हो सकते हैं? दरअसल, सामान्य दिनों में दिल्ली से वियतनाम की फ्लाइट 12 से 15 हजार के बीच मिल जाती है। अगर यही फ्लाइट काफी दिन पहले प्लान की जाए तो इसके दाम काफी कम हो सकते हैं। ऐसे में आपको वियतनाम आने-जाने की फ्लाइट 20 से 22 हजार रुपये में मिल सकती है। फ्लाइट सर्च करते वक्त यह बात जरूर ध्यान रखें कि उसे हमेशा इनकॉग्निटो मोड में ही सर्च करना चाहिए, नहीं तो फ्लाइट के रेट तेजी से बढ़ने का डर रहता है।
वियतनाम में कौन-कौन से घूमने के ठिकाने?
दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित वियतनाम बेहद खूबसूरत देश है। यहां आप हा लॉन्ग बे जा सकते हैं, जिसका नजारा आपका दिल जीत लेगा। यहां मौजूद गुफाएं आपको नया एक्सपीरियंस देंगी। अगर शोर-शराबे से दूर प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं तो सापा आपके लिए बेस्ट प्लेस है। वियतनाम का इतिहास जानने के तलबगार हैं तो क्यू ची सुरंगों का रुख कर सकते हैं। इसके अलावा बोटिंग से लेकर ट्रैकिंग आदि का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो बा बा नेशनल पार्क जा सकते हैं।
वियतनाम में खाने-पीने का खर्च?
अगर आप वियतनाम में खाने-पीने के ठिकाने ढूंढ रहे हैं तो आपको बजट और लग्जरी दोनों तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं। अगर आप बजट फ्रेंडली फूड ढूंढ रहे हैं तो स्ट्रीट फूड का रुख कर सकते हैं। वहीं, जो डे थाम, फाम न्गु लाओ और बुई विएन के आसपास सस्ते रेस्तरां भी मिल जाते हैं, जिससे आपकी जेब पर एक्स्ट्रा बोझ नहीं पड़ता है।