पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना निशाना नहीं थे, MEA की ब्रीफिंग में बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 8 मई 2025 (17:53 IST)
MEA briefing operation Sindoor : पाकिस्तान पर चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर MEA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कर्नल सौफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने  जानकारी दी कि हमने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को पहले ही चेतावनी दी थी। पाकिस्तान ने कई शहरों पर हमलों की कोशिश की। हमने सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि लाहौर का डिफेंस सिस्टम हमने नष्ट किया। 
ALSO READ: Operation Sindoor के बाद Pakistan में अब पानी से मचेगी तबाही, भारत का water strike, देखें वीडियो
हर हमले का जवाब देगा भारत : कर्नल सोफिया
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात हुई प्रेस वार्ता में भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को संतुलित बताया था। भारत ने बताया था कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है। साथ ही दोहराया गया कि भारत में किसी भी सैन्य लक्ष्य पर हमले का उचित जबाव दिया जाएगा। 
ALSO READ: PAK, PoK में आतंकी ठिकाने तबाह किए, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह
7-8 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में स्थित कई सैन्य ठिकानों जैसे अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया। 
ALSO READ: Operation Sindoor के बाद Pakistan में अब पानी से मचेगी तबाही, भारत का water strike, देखें वीडियो
इन हमलों को वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया। इन हमलों का मलबा कई स्थानों से बरामद हुआ, जो पाकिस्तानी हमलों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से रही है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है। Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी