पाकिस्तान को 1 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण मिला : लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गोगोई ने 'एक्स' पर लिखा कि पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम हमले के बाद 1 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण की मंजूरी चौंकाने वाली और निराशाजनक है। यह ऋण देश पर सेना के शासन को ही कायम रखेगा। गोगोई ने कहा कि आईएमएफ बोर्ड में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और इजराइल जैसे 25 सदस्य देश शामिल हैं।
शर्मा ने लिखा कि दुष्प्रचार का पर्दाफाश : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में जयराम रमेश और पवन खेड़ा जैसे कांग्रेस नेताओं पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से पाकिस्तान को राहत पैकेज दिए जाने के मामले पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। जयराम रमेश और पवन खेड़ा जैसे कांग्रेस नेता बेतहाशा दुष्प्रचार में लिप्त हैं, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और पाकिस्तान को हाल ही में आईएमएफ की ओर से दिए गए राहत पैकेज के बारे में भारत के रुख को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं।(भाषा)