समाचार भिजवाए जाते समय तक जम्मू-कश्मीर के जम्मू, नगरोटा, अखनूर, श्रीनगर, उधमपुर आदि में पाकिस्तान द्वारा दागी गई फतह-1 और फतह-2, शाहीन-एक और शाहीन-2 मिसाइलों से तबाही हुई थी। हालांकि इन मिसाइलों के हमले में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। पर जम्मू में 3 नागरिकों, जिनमें 1 महिला भी शामिल है, की मौत हो गई। इसी तरह से राजौरी में पाक तोपखाने की गोलाबारी की चपेट में आने के कारण अतिरिक्त उपायुक्त राजकुमार थापा समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
ALSO READ: अखनूर में BSF ने संभाला मोर्चा, सियालकोट में आतंकी ठिकाने किए नष्ट